Saturday, April 24, 2010

वादा करो...



आज एक वादा करो...
वादा करो की जब-जब इन लम्हों की कलियाँ, वक़्त की डालियों पे यादों के फूल बन क खिलेंगी, तब तब तुम एक ख्वाब बन कर मुझे मिलोगे। और दे जाओगे एक उम्मीद, फिर मिलने की... जिसके सहारे हम फिर जियेंगे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी समझ कर... वादा करो।

वादा करो की जब कभी तुम्हारी याद में भर आएँगी एरी आँखें, तब तुम आओगे इन होठों पर एक मुस्कान बन कर, और ठहर जाओगे... की फिर तुम्हारे न होने का ग़म, तुम्हारे होने का एहसास बन जायेगा, और हम उन आंसुओं को ओस बना कर पलकों पे ही जमा लेंगे... वादा करो।
वादा करो, की जब कभी मई खुद को बेबसी क मझधार में पाऊं,
तन्हाई से झूजता हुआ, तब तुम आओगे एक लहर बन कर। और खींच ले जाओगे मुझे दूर... हर बंधन से, हर सांस से, हर रिश्ते से, दुनिया की हर रस्म से दूर, बहुत दूर एक ऐसी जन्नत में, जहां एक ज़र्रा भी तनहा न हो... जहां ज़िन्दगी से ले कर मौत तक, सिर्फ तुम ही तुम हो... वादा करो।

वादा करो की जब चलते चलते मेरे क़दम मौत की देहलीज़ पे पड़ेंगे, तो ज़िन्दगी क उस आखिरी पल में तुम मुझे मिलोगे, बाहें खोले... की फिर तुम्हारे काँधे पर सर रख कर उस आखिरी पल में एल नयी ज़िन्दगी जी लूँगा...
और फिर देखना, मौत भी इस एहसास क साथ आयेगी, की मई कही जा नहीं रहा, बस धीरे धीरे तुम्हारी रूह में समां रहा होऊँ, और जिंदा रहूँगा तुम्हारी हर सांस, हर धड़कन में... वादा करो।

पर आज, आज एक एहसान कर दो।
आज इतना रुलाओ, इतना रुलाओ की फिर इस जनम में एक आंसू न गिरने पाए...
इन आन्सौं की बूंदों में इस कदर भीग जाने दो की जितना इसे कोई बरसात न भीगा पाए...
और ले चलो एक ऐसी नींद में की फिर ये आँखें तभी खुले, जब मीलो दूर तक सिर्फ तुम्हारी परछाई हो.....

7 comments:

  1. This one is not a poem... But some words just to express something. I hope you like it...

    ReplyDelete
  2. अच्छी सोच, सुंदर शब्द और भाव - शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  3. Rakesh Kaushik ji: Thankyou very much.....
    Rajiv ji: Bahut bahut dhanyawad aapka...

    ReplyDelete
  4. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete
  5. आप हिंदी में लिखते हैं। अच्छा लगता है। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं..........हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत हैं.....बधाई स्वीकार करें.....हमारे ब्लॉग पर आकर अपने विचार प्रस्तुत करें.....|

    ReplyDelete
  6. Ji bilkul... Bahut bahut shukriya aap logo ka mere blog ko padhne k liye...

    ReplyDelete
  7. dats a real expression . great !

    ReplyDelete